राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
रॉबर्ट्सगंज सदर कोतवाली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 10 मामले का मौके पर ही निस्तारण हुआ
रॉबर्ट्सगंज सदर कोतवाली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
सोनभद्र
थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्या को नगर क्षेत्राधिकार राहुल पांडे राजस्व के कानून को सुरेश मिश्रा एवं सदर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने सुना।
नगर क्षेत्राधिकार राहुल पांडे के अगुवाई में थाना दिवस का आयोजन हुआ। शासन के मशाऺ के अनुरूप, मौके पर ही समस्या का निस्तारण को ध्यान में रखते हुए आये कुल 15 वादों में 10 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।