20 बड़े गुलदार और 09 शावक गुलदार के हमले से 15 इंसानों की गयी जान 25 से ज्यादा जिलों के वन अफसर डाले हुए हैं डेरा

 20 बड़े गुलदार और 09 शावक गुलदार के हमले से 15 इंसानों की गयी जान 25 से ज्यादा जिलों के वन अफसर डाले हुए हैं डेरा

बिजनौर

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर मे गुलदार का आतंक छाया हुआ है यह पूरा ही साल गुलदार के नाम रहा फिर चाहे गुलदार पकड़े जाने की बात हो या गुलदार के हमलों में इंसानों की जान जाना इस साल 29 बड़े-छोटे गुलदार पकड़े गए वहीं 15 लोगों ने अपनी जान इनके हमलों में गवां दी ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर बिजनौर में इतने गुलदार कहां से आए और हमलावर क्यों हुए। वन्य जीव विशेषज्ञ इसका जवाब दे रहे हैं कि घटते जंगल बाढ़ और बारिश से गुलदार गन्ने के खेतों तक पहुंच गए वहीं इनके व्यवहार में आए बदलाव ने इन्हें हमलावर बना दिया अनुमान तो यहां तक है कि 400 से ज्यादा गुलदार इस समय जिले के गन्ने के खेतों में घूम रहे हैं।

बिजनौर में गुलदार तो बहुत पहले से हैं लेकिन इस बार इनकी संख्या और हमले दोनों ही एक साथ बढ़ गए पिछले आठ माह में ही 15 लोगों की जान गुलदार के हमलों में जा चुकी वहीं 20 बड़े गुलदार और 09 शावक पकड़े जा चुके हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर