बिलसंडा थाने में नए एसएचओ अजय कुमार ने संभाला कार्यभार
मुकेश सक्सेना/राजेंद्र वर्मा
*बिलसंडा।* आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानांतरित होकर आए नवांगतुक थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने थाने में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अजय कुमार अभी तक सीसीटीवी सेल प्रभारी पद पर तैनात थे। यहां पर तैनात प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह को स्थानांतरित कर सीसीटीवी सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। नवांगतुक थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद स्टाफ से परिचय प्राप्त किया और थाने की व्यवस्था का अवलोकन किया। थाना परिसर, हवालात, कार्यालय, रिकार्ड रूम, कंम्पयूटर रूम आदि को भी देखा।