व्यापार मण्डल अमरिया के द्वारा नवागत थाना अध्यक्ष का किया गया माल्यार्पण दी गई बधाई ।

व्यापार मण्डल अमरिया के द्वारा  नवागत थाना अध्यक्ष का किया गया माल्यार्पण दी गई बधाई ।

पीलीभीत

जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया पर नवनियुक्त हो कर आये थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह का अमरिया व्यापार मण्डल ने पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया व शुभकामनाएं दीं।  जनपद के हजारा थाने से स्थानांतरण होकर आये ब्रजवीर सिंह को पूर्व थाना अध्यक्ष कमल सिंह यादव के स्थान पर अमरिया थाने का चार्ज दिया गया है। इसी के चलते अमरिया व्यापार मण्डल ने नवनियुक्त थाना अध्यक्ष के स्वागत हेतु एक माल्यार्पण का कार्यक्रम रक्खा, जिस में अमरिया व्यापार मण्डल अध्यक्ष असगर अली ने अपने अन्य पदाधिकारियों सहित नवागत थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह का मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। 



इस स्वागत कार्यक्रम में अमरिया व्यापार मण्डल अध्यक्ष असगर अली के अलावा इमरान कादरी, मदन लाल गुप्ता, जमामलिक, राजन अरोरा, जहीर मलिक, शीराज़ खान, हसनैन सिद्दीकी, हिमांशु गुप्ता, दिवांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर