दबंगों ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट, बेसुध होने तक पीटते रहे
हरदोई
टड़ियावां इलाके में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग एक महिला से मारपीट करते नजर आ रहे है। जब महिला बेसुध होकर गिर जाती है, तब कही छोड़कर वह आरोपी फरार हो जाते है। पुलिस ने शिकायत के बाद सात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है बताया गया कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के सेहदी निवासी सरोजनी के दरवाज़े पर गांव के ही एक परिवार ने कूड़ा फेंक दिया था। जब वह अपने खेत पर जा रही थी तो उसने कूड़ा फेंकने का उलाहना दे दिया। आरोप है कि इस बात से नाराज आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने घर में घुसकर सरोजनी को लात घूसों से पीट दिया। जिससे घायल सरोजनी बेसुध होकर घर के बाहर जमीन पर गिर गई। तब पड़ोस के ही पूजा और गोल्डी ने खुशामद कर उसको किसी तरह बचाया। इसके बाद परिजन उसको इलाज के लिए सीएचसी टड़ियावां ले गए। जहां इलाज के बाद उसको डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद पीड़िता सरोजनी ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट करने वाले रामचंद्र, निशा, शशि, सोनी, पप्पी, मिथिलेश, अखिलेश उर्फ उमेश पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं और पुरूष सरोजनी पर हमलावर है। जिसके बाद सरोजनी बेसुध होकर गिर जाती है। फिर भी महिलाएं मारपीट करने पर उतारू रहती है लेकिन इस दौरान कुछ लोग बीच बचाव करवा देते है। तब जाकर पीड़िता को महिलाएं मरणासन्न हालत में छोड़कर चली जाती है। जिसमें सरोजनी के बच्चे रोते बिलखते दिखाई दे रहे है। वह कहते है कि हाय भगवान हमारी मम्मी का हुइगो, जहीने जौ करो उहीके लौड़िया,बिटिया मरै, फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की कार्रवाई में जुटी है।एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के सेहदी में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सरोजनी देवी है उनके साथ दूसरा पक्ष मारपीट कर रहा है। सरोजनी देवी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।