भारतीय सेना के साथ मनाया रक्षाबंधन, विद्यार्थी परषिद की बहिनो ने बाँधा रक्षासूत्र

भारतीय सेना के साथ मनाया रक्षाबंधन, विद्यार्थी परषिद की बहिनो ने बाँधा रक्षासूत्र

 झांसी

वाइट टाइगर रेजिमेंट में गुरूवार को सैनिक भाइयों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बहनों ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। जिला संगठन मंत्री शुभम ने कहा सैनिक अपने घरों से दूर है। उनको यह एहसास दिलाना कि उनका परिवार आसपास ही है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जवानों ने मनाया बहनों के साथ रक्षा बंधन -

 हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नया केंट एरिया में वाइट टाइगर रेजिमेंट मे गुरुवार को सैनिक भाइयों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बहनों ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद बहनों ने बड़ी संख्या में सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर सरहद की रक्षा के साथ ही खुद की सुरक्षा का वचन लिया।

बहनों की राखी से सेना के जवानों की कलाई भर गई। सैनिक भाइयों के माथे पर बहनों ने तिलक लगाया, आरती उतारी, मुंह मीठा कराया और फिर कलाइयों पर रंग बिरंगी राखियां बांधी। जवानों ने भी बदले में उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। वाइट टाइगर रेजिमेंट बटालियन के कर्नल नवनीत, कर्नल ए देव, ने अखिल् भारतीय विद्यार्थी परिषद की बहनों ने मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, यश शुक्ला, वर्षा मिश्रा, अंशिका मिश्रा, काजल ओझा, आराध्या, मनीषा कुशवाहा, गुनगुन शुक्ला, अरिक्षा, अनुराधा, वैष्णवी, मानसी साहू, डोली, रशिम राजपूत, आकांक्षा, पूनम कुशवाहा, आरोही, निहारिका, निषा कुमारी, अनुष्का तिवारी, दिव्या मिश्रा, प्रीति मिश्रा, जिला संगठन मंत्री शुभम विधार्थी आदि उपस्थित रहें ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर