अपराधियों की जगह सिर्फ जेलः- अजय कुमार।

 अपराधियों की जगह सिर्फ जेलःअजय कुमार।

श्री कुमार ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था देखी इतना ही नहीं नगर के सभी पेट्रोल पंप का निरीक्षण भी किया। 

अपराधियों की जगह केवल जेल के सलाखों के पीछे हैं।

 पीलीभीत 

थाना बिलसंडा के नवांगतुक इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने थाने की सीमाओं का लिया जायजा इतना ही नहीं पेट्रोल पंप एवं बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था परखी। जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा के नवांगतुक थाना प्रभारी निरीक्षक ने थाने की सीमाओं का जायजा लिया एवं सुरक्षा व्यवस्था को परखा। जनपद पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार शर्मा ने सीसीटीवी प्रभारी अजय कुमार को थाना बिलसंडा का प्रभारी नियुक्त किया है। नवांगतुक थाना प्रभारी निरीक्षक ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद तुरंत पुलिस स्टाफ की मीटिंग ली एवं थाने की भौगोलिक स्थिति का अवलोकन भी किया। अपराध एवं अपराधियों की जानकारी के साथ ही अपराध नियंत्रण पर भी चर्चा की। 

श्री कुमार ने स्पष्ट कहां अपराध नियंत्रण हर कीमत पर होना चाहिए। इतना ही नहीं श्री कुमार ने कहा अपराधियों की जगह सिर्फ जेल के सलाखों के पीछे है। इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक ने थाने की सभी सीमाओं का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया पुलिस को सख्त निर्देश दिए सीमाओं पर सख्त से सख्त नजर रखें एवं सीमाओं को मौके पर जाकर देखें। नवांगतुक थाना प्रभारी निरीक्षक ने इसके अलावा बैंक की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी। एवं नगर के सारे पेट्रोल पंपओं का बारीकी से निरीक्षण किया इस मामले में पंप मालिकों एवं सेलमैन से बातचीत भी की।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर