त्योहारों को देखते हुए अमीनाबाद थाना पुलिस सतर्क रात गश्त बढ़ाई
आने जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है ।
लखनऊ
लखनऊ कमिश्नरेट डीसीपी के निर्देशानुसार अमीनाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद के नेतृत्व में अमीनाबाद कोतवाली के मौलवी गंज चौकी इंचार्ज सत्येंद्र वर्मा, नजीराबाद चौकी इंचार्ज धीरज निगम, एस आई दीपक कश्यप, एस आई अरविंद यादव, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव अपनी टीम के साथ रक्षाबंधन के त्यौहार को ध्यान रखते हुए अमीनाबाद क्षेत्र में रात्रि गस्त पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं लोगों की सुरक्षा और शान्ति बनाए रखने के सभी उचित प्रयास किए गए हैं। अमीनाबाद क्षेत्र की सभी चौकी सतर्क और सजग है इसके लिए अमीनाबाद कोतवाली की पूरी टीम क्षेत्र में देर रात गश्त करते हुए आने जाने व्यक्तियों पर नजर रखे हुए हैं तथा संदिग्ध दिखाई देने वाले लोगों से पूछताछ कि जा रही साथ ही लोगों को सुरक्षित महसूस हो इसका ध्यान रखा जा रहा हैं।