पिहानी में चोरी का मामला आया सामने कोरियर कंपनी के कार्यालय से ढाई लाख व लैपटॉप की चोरी

पिहानी में चोरी का मामला आया सामने कोरियर कंपनी के कार्यालय से ढाई लाख व लैपटॉप की चोरी

हरदोई 

कस्बे के गोपामऊ रोड स्थित आनलाइन कोरियर कंपनी के कार्यालय से रविवार व सोमवार की रात ढाई लाख रुपए व लैपटाप की चोरी हो गई। चोर कार्यालय के पीछे सेंध लगाकर अंदर कैश बाक्स में रखे ढाई  लाख रुपया चुरा ले गए। सोमवार की सुबह कोरियर संचालक पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर  कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक चोर नकाब लगाए हुए हैं और दूसरा बिना नकाब के चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है।

पिहानी गोपामऊ रोड पर दामोदर वाजपेई की दुकानों में  आनलाइन कोरियर कंपनी का कार्यालय खुला था। कार्यालय में दो दिनों के कलेक्शन का पैसा बैंक बंद होने के कारण रखा हुआ था।कंपनी के टीम लीटर सत्येंद्र सिंह  व अनूप सिंह  सुबह कार्यालय खोलने आया तो देखा कि कार्यालय में पीछे से सेंध कटी हुई है। शटर उठाया तो अंदर का सामान बिखरा हुआ था। कैश बॉक्स से 252000 हजार रुपया  व लैपटॉप चोरी हो गया । कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना का फुटेज साफ आया है। सत्येंद्र सिंह व अनूप सिंह ने की तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुटी है। कस्बा इंचार्ज  रजनीश त्रिपाठी आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे हैं। कस्बा इंचार्ज की माने तो शीघ्र घटना का खुलासा कर देंगे। चोरी की घटना में कार्यालय पर कार्यरत एक दर्जन एजेंटों से भी पूछताछ चल रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर