संभल जिले के सिंहपुर साहनी में लाखों की लागत से बना खड़ा आंगनबाड़ी केंद्र सफेद हाथी
राष्ट्र नमन समाचार एल के भारद्वाज
संभल/ सिंहपुर साहनी आंगनवाड़ी सहायिका राजकोर ने बताया,कि जब से आंगनबाड़ी केंद्र बना है तब से नहीं तो आने का रास्ता ठीक है और नाही आंगनबाड़ी केंद्र की बाउंड्री बनी हुई है। बराबर में जंगल है जिससे बच्चों को जंगली जानवरों का खतरा है।
आंगनवाड़ी सहायिका राजकोर ने आला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं इसकी कई बार शिकायत कर चुकी हूं ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों तक लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
आंगनवाड़ी सहायिका ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है। यहां बच्चे और महिलाएं भरे पानी में निकलने को मजबूर है जिससे गांव में और बच्चों में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने का भय बना हुआ है।और आंगनबाड़ी केंद्र खंडहर की स्थिति में बना हुआ है, वही संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ने नजर आ रहे हैं।