राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
गैंगस्टर के वारंटी को घर दबोचा
पीलीभीत
दियोरिया कलां। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाएं जा रहे चेकिंग अभियान में एक गैंगस्टर का आरोपी घर दबोचा है। एएसपी अनिल कुमार यादव के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए चलाए गए अभियान में सीओ बीसलपुर के नेतृत्व में दियोरिया कलां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल वर्मा ने गैंगस्टर के वांछित अभियुक्त बीसलपुर की कोतवाली के गांव खनंका उचसिया निवासी लवी उर्फ प्रिंस जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल को गिरफ्तार किया है।