ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
गैंगस्टर के वारंटी को घर दबोचा
पीलीभीत
दियोरिया कलां। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाएं जा रहे चेकिंग अभियान में एक गैंगस्टर का आरोपी घर दबोचा है। एएसपी अनिल कुमार यादव के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए चलाए गए अभियान में सीओ बीसलपुर के नेतृत्व में दियोरिया कलां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल वर्मा ने गैंगस्टर के वांछित अभियुक्त बीसलपुर की कोतवाली के गांव खनंका उचसिया निवासी लवी उर्फ प्रिंस जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल को गिरफ्तार किया है।