गुम हुए बच्चे को अमीनाबाद पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा

गुम हुए बच्चे को अमीनाबाद पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा

12 घंटे में गुम हुए बच्चे को खोजा परिवार ने यूपी पुलिस व अमीनाबाद थाना पुलिस को दिया धन्यवाद 

लखनऊ

 थाना अमीनाबाद क्षेत्र के मौलवीगंज निवासी मोहम्मद ओसामा ने पुलिस को अपने 12 वर्षीय पुत्र शमसुद्दुहा के गुम होने की सूचना 27अगस्त दोपहर के लगभग 2:30 दी उन्होंने बताया कि ओसामा को परिवार के लोग इधर-उधर ढूंढ कर परिचितों के यहां पता लगाकर थक हार गए हैं पर उसे नहीं ढूंढ पाए।

लापता हुए बच्चे के पिता ने अमीनाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद के पास पहुंचे और बच्चे की गुमशुदगी की जानकारी दी प्रभारी निरीक्षक आजाद ने देर ना करते हुए तत्काल एक पुलिस टीम गठित की टीम में एस आई दीपक कश्यप, रात्रि अधिकारी अरविंद यादव, ड्राइवर हेड कांस्टेबल उपेंद्र राय, कांस्टेबल धर्मेंद्र चाहर, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार की टीम गठित की एस आई दीपक कश्यप के नेतृत्व में तत्काल प्रभाव से बच्चें को ढूंढने के प्रयास में लग गए कड़ी मेहनत के बाद रात्रि लगभग 3:00 बजे बच्चे को सकुशल खोज निकाला । 

बच्चे को परिजनों को सौंप दिया मोहम्मद ओसामा निवासी मौलवी गंज अपने बच्चे को सकुशल पाकर खुशी जाहिर की और पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया व पुलिस को बार बार धन्यवाद देकर बच्चे को घर लेकर चले गए अमीनाबाद कोतवाली की पुलिस टीम तत्काल प्रभाव से तत्परता ना दिखाई होती तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर