सभासद शालिनी -आशीष के यहां रूद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न

सभासद शालिनी -आशीष के यहां रूद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न

पीलीभीत 

बिलसंडा। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर के वार्ड सभासद शालिनी - आशीष सक्सेना एडवोकेट के निवास पर श्री रूद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न हुआ। घर में दूध देशी घी से माटी को गूंद कर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। जिसका आज आचार्य पंडित राहुल शर्मा,और पंडित अरविंद शर्मा ने विधिवत् पूजन किया और श्री रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया। मुख्य यजमान सभासद शालिनी जायसवाल और आशीष सक्सेना एडवोकेट सपत्नीक रहे हैं। यजमान के रूप में सुनीता सक्सेना, माता जी, रिद्धि, सिद्धि सहित परिवार के सभी सदस्यों ने अनुष्ठान में सहभागिता की। अनुष्ठान में वैभव सक्सेना, अनमोल शर्मा, लल्ला दुबे, दीपक गुप्ता सहित तमाम शिव भक्त मौजूद रहे। आरती के बाद भारी संख्या में प्रसाद भक्तों ने गृहण किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर