बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा, 10 लाख से अधिक की दवाएं जब्त

बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा, 10 लाख से अधिक की दवाएं जब्त

हरदोई

बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा, 10 लाख से अधिक की दवाएं जब्त

हरदोई। बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापे के दौरान मिली 10 लाख से अधिक मूल्य की दवाओं को जब्त कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।  गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त टीम एवं पुलिस बल के साथ ग्राम जरहा, थाना कासिमपुर में बिना अनुमति संचालित मेसर्स विश्वकर्मा फार्मेसी पर छापे की कार्यवाही की गई।

छापे के दौरान  10,5000 मूल्य की औषधि सीज की गयी। संदिग्ध के आधार पर दो एलोपैथिक औषधियों के नमून लिये गये ।जिन्हे जांच हेतु राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा दिया गया। रहा है। छापे की कार्यवाही के दौरान  औद्यधि निरीक्षक हरदोई स्वागतिका घोष, सीतापुर अनीता कुरील तथा पुलिस टीम मौजूद रही।

इस कार्रवाई से अवैध रूप से दवाओं की बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बताते चलें जिले में कुछ लोग बिना लाइसेंस के ही मेडिकल स्टोर चला रहे हैं  गांवों में झोलाछाप  डॉक्टरी करने के साथ ही वह दवाओं की बिक्री भी कर रहे हैं। इसके खिलाफ विभाग ने अभियान चला रखा है इसी अभियान के तहत उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर