पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में बी एम बी एल जैन सेवा न्यास ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर शिविर में 172 मरीजों ने कराया उपचार

पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में बी एम बी एल जैन सेवा न्यास ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

शिविर में 172 मरीजों ने कराया उपचार

संभल 

बहजोई/बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने जैन महापर्व पर्युषण दसलक्षण पर्व के उपलक्ष्य में औषधि दान के निमित्त निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 172 ग्रामीणों का किया निःशुल्क उपचार साथ ही दवाएं भी भारी मात्रा में निःशुल्क वितरित कीं।

ग्राम हसनपुर खुर्द में मरीजों का निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर शिविर में 172 रोगियों का फ्री उपचार किया गया एवं उनको दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई। चिकित्सकों ने कहा कि आयुर्वेद अपनाएं एवं अपनी जीवन शैली में नियमित रूप से सुधार करें तो निश्चित रूप से हमारा स्वास्थ्य हमेशा बेहतर रहेगा, साथ ही रोगियों को योग अपनाने की सलाह एवं बीड़ी, तंबाकू के सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। न्यास के चेयरमेन पवन कुमार जैन ने कहा कि सेवा ही साधना है, हमारी संस्था भगवान महावीर के सन्देश जियो और जीने दो के सिद्धांत पर निरंतर समाज के सहयोग से कार्य करती रहेगी। संस्था के निदेशक सम्भव जैन ने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें सर्वे भवंतु सुखिनः का मंत्र दिया है उसी मंत्र को आगे लेकर बी एम बी एल जैन सेवा न्यास इस प्रकार आयोजन समय समय पर करता है, जल्दी ही न्यास की ओर से एक फ्री मेगा हेल्थ कैम्प भी लगाया जाएगा। 

इस अवसर पर जैन हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र कुमार,डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. सुप्रिया सिंह, मोहम्मद शाकिर, नागेश कुमार, अखिलेश कुमार, संकित शर्मा, विनोद कुमार, डॉ. मनोज कुमार, देवेंद्र यादव, खुशीराम राणा, भुवनेश कुमार, जसवीर सिंह, सौरभ सक्सेना, नेत्रपाल सिंह, अक्षय राठौर, अमित कुमार, अंकित कुमार, विपिन कुमार सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर