अन्ना मवेशियों को पकड़वाने के लिए भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने एसडीएम शाहाबाद को दिया ज्ञापन

अन्ना मवेशियों को पकड़वाने के लिए भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने एसडीएम शाहाबाद को दिया ज्ञापन

हरदोई 

शाहाबाद तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के तहसील अध्यक्ष विष्णु पाल सिंह की अध्यक्षता में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। जिसमें   प्रमुख समस्या आवारा गोवंशों को पकड़वाना है। एसडीम  को ज्ञापन देने के बाद किसान ने विष्णु पाल सिंह ने कहा  कि यदि 20 अक्टूबर तक चिन्हित किए हुए गांव कोटरा, नरधिरा, पंडरवा किला और भीरिया  में आवारा जानवरों को प्रशासन ने नहीं पकड़वाया तो संगठन को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए विवस  होगा। पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन करके विकासखंड अधिकारी पिहानी को अन्ना मवेशियों को पकड़वाने के लिए ज्ञापन दिया था परंतु अभी तक कोई कार्रवाई न होने से किसान मायूस है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर