थाने के सामने मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा खींचा लोेगों एक मनचले को पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा

थाने के सामने मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा खींचा लोेगों  एक मनचले को पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा

छात्रा की मां की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जेल भेजे गए

शाहजहांपुर 

निगोही। मनचलों को न पुलिस का डर रह गया न ही कानून का इकबाल बाकी रह गया है। मनचले थानों के सामने तक छेड़छाड़ जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला निगोही का है जहाँ थाने से कुछ दूर पर ही बाईक सवार दो युवकों ने साईकिल सवार छात्रा का दुपट्टा खींच लिया शोर मचाने पर राहगीरों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान एक युवक फरार हो गया। जबकि पकड़े गए दूसरे मनचले को भीड़ ने पकड़कर पीट दिया। इस बीच पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। लेकिन निगोही पुलिस तहरीर आने का इंतजार करती रही। उधर जब इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को लगी। तो उन्होंने थाना पुलिस को फटकार लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

आनन फानन में छात्रा की मां की ओर से दी गई तहरीर पर निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम डींग निवासी अरविंद और अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर