बड़ी धूम धाम से मनाया गया ईद मिलादुल नबी

 बड़ी धूम धाम से मनाया गया ईद मिलादुल नबी

बदायूँ

बिनावर : कस्बा बिनावर मैं अपने नबी की मोहब्बत में 12 रवी उल अब्बल का जुलूस शानू शौकत से निकाला गया। जिसमें आज पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश के मौके पर बिनावर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने नबी ए पाक की पैदाइश के मौके पर जुलूस-ए मोहम्मदी को निकाल कर ग्रामीण खुशी मनाते हुए नजर आए।

कस्बा बिनावर में जुलूस ए मोहम्मदी बिनावर गोसिया मस्जिद से होते हुए नई बस्ती हॉस्पिटल मैक्स केयर से होते हुए बदायूॅं बरेली हाईवे रोड से गौसिया मस्जिद पर समाप्त हुआ। जुलूस गांव की प्रमुख गलियों में बड़ी धूमधाम से डीजे साउंड के साथ घुमाया गया एवं नाते पढ़ी गई खाने पीने की सामग्री बच्चों को ग्रामीण बांटते हुए नजर आए।

इस मौके पर हिंदू मुस्लिम एक साथ खड़े नजर आए। जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता गांव में नजर आ रही है जिसके चलते सुरक्षा में थाना बिनावर पुलिस मौजूद रही। दिन बृहस्पतिवार को जिला बदायूँ के कस्बा बिनावर सहित औरंगाबाद, उसेता, कुतुबपुर थरा, मोहम्मदपुर बिहार, कान्हा नगला, भैंसामई, सहित आदि दर्जनों गांव में पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम की पैदाइश के मौके पर जुलूस निकालकर खुशी मनाया गया है।

जश्न के दौरान मस्जिद के इमाम मुमताज अहमद प्रधान, डॉक्टर आस मोहम्मद, समसुल अल्वी, तालिब रजा, नाजिम, समीम गाजी के साथ आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर