तीसरे दिन भी अभियान चला कर बनाया गया आयुष्मान कार्ड

 तीसरे दिन भी अभियान चला कर बनाया गया आयुष्मान कार्ड

बाराबंकी 

रामनगर बाराबंकी विकासखंड रामनगर के अंतर्गत सभी पंचायतों में आज तीसरे दिवस भी खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में अभियान चलाकर प्रत्येक ग्राम पंचायतो में पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, आशा बहुओं ने घर-घर संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य किया । 

बताते चले कि इन दोनों शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत में अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत कार्यालय रामनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रामनगर विकासखंड के गर्री में 27, लैन में 25, गोंदौरा में 22, मोहारी में 67, आयुष्मान कार्ड बने।रामनगर विकास खंड क्षेत्र में आज कुल 1638 आयुष्मान कार्ड बनाए गये हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर