जन कल्याण सेवा समिति, चंदौसी की एक सभा हुई सम्पन्न
जन कल्याण सेवा समिति, चंदौसी की एक सभा हुई सम्पन्न
चंदौसी
जन कल्याण सेवा समिति, चंदौसी की एक सभा भावना गुप्ता के पुष्प विहार स्थिति आवास पर हुई। अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय वार्ष्णेय ने अपने संबोधन में बताया की समिति प्रतिवर्ष निर्धन कन्याओं की शादी में सहयोग की योजना अनवरत चलाती रहती है। इसी क्रम में एक निर्धन कन्या जिसके पैर में सेप्टिक हो गया था उसकी मदद के लिए समिति आगे आई और समिति सदस्यों ने आपस में धनराशि एकत्रित कर ₹6000 इलाज हेतु दिए ।
समिति सचिव भावना गुप्ता ने यह आश्वाशन दिया कि यदि और भी धन की यक्षआवश्यकता होगी तो समिति सदस्य आगे बढ़कर तुम्हारी मदद करेंगे। समिति सदस्यों ने नवदुर्गा में गरबा का आयोजन भव्य रूप से करने का भी निश्चय किया।
सभा में अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय , सचिव भावना गुप्ता, सोनी शर्मा, अंशु वार्ष्णेय, पूर्णिमा वार्ष्णेय, सोनी रस्तोगी, आभा रानी व संरक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता उपस्थिति रहे।
