सपा सांसद शफीकुर्रहमान का बयान:लव जिहाद और भूमि विवाद के लिए

 सपा सांसद शफीकुर्रहमान का बयान:लव जिहाद और भूमि विवाद के लिए



 बीजेपी-आरएसएस कसूरवाद, 2024 चुनाव के लिए माहौल बिगाड़ना चाहती है बीजेपी

संभल

समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला दीपा सराय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि लव जिहाद और भूमि जिहाद आरएसएस व बीजेपी की देन है, पहले कोई ऐसी बात नहीं थी आज जो दहशतगर्दी फैली हुई है जुल्म ज्यादती हो रही है क्या यह जायज है ? उन्होंने कहा कि आज देश तरक्की की जगह पीछे जा रहा है इसलिए देश की तरक्की को पॉलिसी बनाई जाएं ताकि देश आगे बढ़ सके।

सांसद बर्क ने मुसलमानों की वकालत करते हुए कहा कि मुसलमानों ने भी इस देश में हुक्मरानी की है लेकिन बताएं कि मुसलमानों ने कौन सी ज्यादती की है? मुसलमानों ने हमेशा इंसानियत कि बुनियाद पर काम किया है। सांसद ने नसीहत देते हुए कहा कि आज इंसानियत की बुनियाद पर काम करने की जरूरत है न कि नफरत फैलाने की, बर्क ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पालराइजेशन करने को इलैक्शन के लिए लोगों को बिखेरने के लिए यह सब किया जा रहा है, देश के लोगों में आपस में झगड़ा हो लड़ाई हो इसका हम फायदा उठा सकें, यह बात सही नहीं है।

बीजेपी और आरएसएस पर नफरत फैलाई और देश में नफरत के बीज बोए हैं।

बर्क ने बीजेपी और आरएसएस पर नफरत फैलाई और देश में नफरत के बीज बोए हैं, इसलिए अपोजिशन इकट्ठा हुआ है उन्होंने कहा कि हमारी सभी को दावत है कि सभी इकट्ठे हों, माहौल को बदलने के लिए अपोजिशन एक जगह हुआ है ताकि देश के लिए अच्छा काम कर सकें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर