विधायक निधि से लगे प्याऊ से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

विधायक निधि से लगे प्याऊ से करंट लगने से  एक व्यक्ति की मौत

संभल 

विधायक निधि से लगे प्याऊ से करंट लगने से  वाल्मीकि समाज के राहुल पुत्र सर्वेश की मौत हो गई थी  राहुल ने पानी पीने के लिए टंकी से हाथ टच किया था तभी वह मूर्छित होकर वहीं गिर गया था एंबुलेंस को सूचना दी गई थी मगर 1 घंटे तक ना आने पर 108 को फोन किया था इसके बाद असमोली सीएचसी में दिखाया गया था जहां से इसको जिला अस्पताल रेफर किया था जिला अस्पताल के इमरजेंसी रजिस्टर में समय अंकित है 10:55 पर जिला अस्पताल में मृत्यु घोषित कर दिया गया था परिजनों का आरोप है कि अभी 4:00 बजे तक थाने से पोस्टमार्टम करने से संबंधित पेपर पुलिस कर्मी अभी तक नहीं लेकर आये।

 आखिरकार परिजन यहां हंगामा कर अब थाने गए हैं डॉक्टर का कहना है कि मरीज संभल हॉस्पिटल में हमारे यहां 11:00 बजे आया था ब्रेड डेट था असमोली थाना क्षेत्र के टांडा कोठी निकट प्याऊ पर राहुल पुत्र सर्वेश पकोड़ी खाकर पानी पीने के लिए गया था स्थानीय लोगों का परिजनों का कहना यह है की प्याऊ में पहले से भी करंट आता रहा है मगर इस और किसी ने ध्यान नहीं दिया परिजनों का आरोप है संबंधित लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर