बबराला में हुआ काली अखाडा का प्रदर्शन एवं 16 झांकिया निकली गई

 बबराला में हुआ काली अखाडा का प्रदर्शन एवं 16 झांकिया निकली गई

संभल 

बबराला नगर में दुर्गा अष्टमी के मौके पर हर वर्ष के भाति काली अखाड़ा , राम बारात एवं कई प्रकार की सुंदर सुंदर झांकियों का प्रदर्शन हुआ । झाकियां निकालते समय गुन्नौर सीओ आलोक कुमार सिद्धू पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। झांकियां में राम दरबार व काली अखाड़ा समेत 16 झांकियां के साथ धूमधाम से राम बारात निकाली गई । जो.स्टेशन रोड के रामलीला मैदान से आरंभ होकर में मार्केट इंदिरा चौक सराफा बाजार होते हुए रामलीला मैदान में आकर समापन हुआ ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन सपा नेता अमित यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया।

 इस मौके पर हनुमान जी की झांकी खाटू श्याम की झांकी बुलडोजर बाबा की राधा कृष्ण , गणेश जी, माँ दुर्गा, भोले बाबा सहित दर्जन भर से अधिक झांकियों व  कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया गया ।  इस मौके पर अमित यादव,नवल वार्ष्णेय,मुकुट कुमार,सुधीर शर्मा,अंकित वर्मा,सौरव गुप्ता ,बंटी शर्मा,उमंग कुमार,हर्षित गोयल,नवल बाबा,शशिकांत वार्ष्णेय,राजा यादव,आशीष गुप्ता,शरद यादव,पारस गुप्ता, लल्लन यादव,सत्यप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर