चांदपुर में एक महिला से ठगी, दस रुपए का नोट सुंघाकर सोने के आभूषण लेकर हुए रफ्फूचक्कर

चांदपुर में एक महिला से ठगी, दस रुपए का नोट सुंघाकर सोने के आभूषण लेकर हुए रफ्फूचक्कर

बिजनौर

बिजनौर के चांदपुर में ग्रामीण महिला से दो पुरुष एक महिला ठग लाखों की ठगी कर रफूचक्कर हो गए । पीड़ित महिला बाजार में ज्वैलर्स से सोने की बाली खरीदने आई थी ठगों ने महिला को दस रुपए का नोट सुंघा दिया ओर उसे एक गली में ले गए। ठगों ने ग्रामीण महिला से सोने के कुंडल, सोने की बाली व 5 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का है जहां महिला अस्पताल इलाके में दिनदहाड़े एक ग्रामीण महिला से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है बताया गया है कि गांव गोयली सादात निवासी महिला इकबाल फात्मा पत्नी सिब्ते मेंहदी मार्केट में ज्वैलर्स से सोने की बाली खरीदने आई हुई थी जब वह ज्वैलर्स की दुकान से बाली खरीद कर निकली तो एक महिला व दो पुरुष उसके पीछे लग गए एक ठग ने उनसे पूछा अम्मा तुम्हारी तबियत खराब रहती है मैं एक फूंक मार दूंगा तो तुम ठीक हो जाओगी, बोला फकीरों को खिला दोगी मस्जिद में पैसे दे दोगी तो आ जाओ फिर वह नगरपालिका के सामने ले गए उन्होंने दस का नोट दिया यह सूंघ लो मैंने सूंघ लिया और वह औरत मुझे पकड़कर गली में ले गए और कहां अम्मा अपने कुंडल उतार दोगी मैंने कहा नहीं यह बहुत पुराने हैं उसने कानों पर हाथ फैरा ओर कहां कुछ ओर भी है क्या महिला बोली सोने की बाली लाई हूं बैंग में 5 हजार नकद थे वह भी निकाल लिया सीसीटीवी कैमरे की वीडियो जुटा कर जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।

महिला की ठगी की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और सीसीटीवी कैमरे की वीडियो जुटा कर जांच पड़ताल में जुट गई है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर