मख़दूम शाहमीना शाह दरग़ाह से जुलूसे गौसिया शान और शौकत से निकाला गया ।

मख़दूम शाहमीना शाह दरग़ाह से जुलूसे गौसिया शान और शौकत से निकाला गया ।

लखनऊ 

 मख़दूम शाहमीना शाह दरग़ाह पर आज 27‌-10-2023 तारीख को निकाला गया जुलूसे गौसिया पीराने पीर गौसे आजम दस्तगीर या शैख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में खूब धूमधाम से निकाला गया वही झूम झूमकर लगाए लोगो ने गौसे आजम के नारे। पीर जादा रूफी बाबा ने आए हुए सभी लोगों के खाने का इतिजाम किया तहे दिल से लोगों का किया इस्तकबाल वहीं आज भी पीर जादा रूफी बाबा हर साल की तरह मनाते हैं  ग्यारहवीं शरीफ।

मेडिकल कॉलेज मख़दूम शाहमीना शाह दरग़ाह से 10 तारीख को निकला जूलूस ए गौसिया पीराने पीर गौसे आजम दस्तगीर शैख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में ग्यारहवीं शरीफ में 10 तारीख को मख़दूम शाहमीना शाह दरग़ाह  पर से जुलूसे गौसिया शान और शौकत से निकाला जाएगा । इंडिया मोहम्मदी मिशन के पद अधिकारियों की बैठक में मौलाना अब्दुल इरफान फिरंगी महली की अध्यक्षता में हुई ।शाहमीना शाह फाउंडेशन के नायाब सदर पीर ज्यादा रीफी बाबा ने बताया कि जुलूस सुबह 11 बजे शाहीना शाह मजार से निकलेगा जो मेडिकल कॉलेज स्थित हाजी हरमैन बाबा की मजार पर पे पहुंच कर सम्पन्न होगा ।

 उन्होंने सभी अंजुमनों से वक्त की पाबन्दी के साथ जुलूस में शामिल होने की गुजारिश की । उन्होंने कहा कि यह हमारा नहीं गौसे पाक की शान और मोहब्बत में निकलने वाला जुलूस है ,जिसकी शान निराली है और करामात निराली है वलयो की सरदार है गौसे आजम बरकरार रखना हमा‍रा काम है। 

इस बैठक में शाह मीना शाह फाउंडेशन के संस्थापक शाकिर अली  मीनाई ,डा0 एहसान उल्लाह ,तारिख हाशमी ,राशिद मेराज ,अतीक अहमद ,हाफिज शकील निजामी ,फैजान अहमद अतीक फिरंगी महली ,रहे मौजूद,

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर