तहसील फतेहपुर के रामनगर में दुर्गा माता की भव्य मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई

तहसील फतेहपुर के रामनगर में दुर्गा माता की भव्य मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई 

बाराबंकी

हसील फतेहपुर रामनगर  में दिखाई दी माता दुर्गा की भव्य


मूर्ति विसर्जन यात्रा जहां अलग अलग लगभग 7-8  गांवों से माता दुर्गा की मूर्ति विसर्जन की यात्रा निकाली गई ‌जिसमे हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया। अलग अलग गांवों से हजारों की संख्या में भक्त 15 से 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए कुत्लुपुर विशुनपुर के पास कल्यानी नदी में विसर्जन करने के लिए पहुंचते हैं जहां माता दुर्गा की भव्य आरती करने के बाद मूर्ति का विसर्जन किया जाता है तथा सभी भक्तों को माता का प्रसाद वितरण किया जाता है वहीं यात्रा के दौरान भक्त एक दूसरे को गुलाल लगाते है तथा बहुत से भक्त डी जे पर डांस करते हुए नजर आए साथ ही भक्त माता रानी के जयकारा लगाते हुए काफी उत्साहित और प्रसन्न दिखाई दिये।

 पूरी यात्रा के दौरान माता रानी का प्रसाद निरंतर वितरण किया जाता रहा। वहीं पर भक्तों की सुरक्षा के लिए थाना फतेहपुर के लगभग 40-45 पुलिस कर्मी पूरी यात्रा के दौरान मौजुद रहे तथा भक्तों की सुरक्षा के लिए कुछ समय के लिए बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई ‌जिससे भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके । पुलिस प्रशासन द्वारा काफी सुरक्षा और देखरेख कि गईं। नवरात्रि के दौरान अलग अलग गांवों में भक्तों द्वारा माता दुर्गा के साथ साथ माता लक्ष्मी और विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है तथा नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी की भव्य पुजा आरती हवन-यज्ञ के साथ साथ भव्य जागरण किया जाता है तथा दसवें दिन मूर्ति विसर्जन किया जाता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर