लालड़ू में मां भगवती का भव्य जागरण आयोजित किया गया

 लालड़ू में मां भगवती का भव्य जागरण आयोजित किया गया

जागरण की रात को भक्तों को माता का आशीर्वाद मिलता है: रंधावा

 मोहाली / लालरू

लालड़ू मंडी में श्री मां दुर्गा देवी कमेटी की ओर से मां भगवती का भव्य जागरण आयोजित किया गया।  जिसमें क्षेत्र के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा विशेष तौर पर पहुंचे और माथा टेका।  ज्योति प्रचंड के बाद उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया.  जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक ने पूरी रात मां का गुणगान किया, जिसमें क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में हाजिरी लगायी और आशीर्वाद लिया.  इस मौके पर कमेटी सदस्यों ने हलका विधायक कुलजीत रंधावा, लालड़ू नगर परिषद अध्यक्ष सतीश राणा और नरेश उपनेजा का विशेष सम्मान किया।

 इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ को संबोधित करते हुए विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा कि जागने की रात कुछ रहमतों से नवाजी जाती है।  उन्होंने कहा कि सभी धर्म हमें मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देते हैं.  यही कारण है कि हमारे समुदाय एक साथ मजबूत हैं।  उन्होंने जागरण के आयोजकों को इस शुभ कार्य के लिए बधाई दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर