समाधान दिवस में आए फरियादी किसान ने अधिकारियों के सामने खाया ज़हर प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप घटना ने सरकारी कार्यालयों के काम काज पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया

समाधान दिवस में आए फरियादी किसान ने अधिकारियों के सामने खाया ज़हर प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप

घटना ने सरकारी कार्यालयों के काम काज पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया 

शाहजहांपुर 

उत्तर प्रदेश की जनपद शाहजहांपुर की तहसील पुवायां में समाधान दिवस पर आने वाले क्षेत्र के गांव बिलंदपुर में रहने वाले किसान बलजीत सिंह ने न्याय न मिलने पर परेशान होकर तहसील दिवस में ही आला अधिकारियों के सामने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे तहसील दिवस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में किसान बलजीत सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुवायां ले जाया गया। 

जहां से उसकी हालत नाजुक होने की वजह से मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर को रेफर दिया गया। बताते हैं कि बलजीत की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है व अवैध कब्जे को छुड़वाने के लिए बलजीत अधिकारियों के कई महीने से लगातार चक्कर लगा रहा था। लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा था। जिससे परेशान होकर बलजीत ने शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में होने वाले तहसील दिवस में पहुंचकर आत्मघाती कदम उठाया। घटना से तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

तहसील दिवस के अवसर पर एक प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी पुवाया को दिया उप जिला अधिकारी ने प्रार्थना पत्र मुख्य विकास अधिकारी को आगे बढ़ा दिया दोनों अधिकारी प्रार्थना पत्र का मजनून पढ़ पाते उससे पहले ही धमकी देते हुए उक्त बलजीत सिंह ने जेब से जहर की पुड़िया निकाल कर मुंह में डाल ली यह देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया उसके बाद दी गई दरखास्त को तत्काल जेब में रखकर सारे अधिकारी व पुलिस कर्मचारी तहसील से उठकर सीधे उसे पुवाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया और बिना किसी भी अधिकारियों से उत्तर पाए आखिर जहर क्यों खा लिया यह रहस्य है इसके बारे में बलजीत सिंह के परिजन और अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है यहां तक के बलजीत सिंह के द्वारा दी गई दरखास्त किसके पास है का भी कुछ पता नहीं लग रहा है क्योंकि ऐसे अवसर पर दिए गए प्रार्थना पत्र एक रजिस्टर में अंकित किए जाते हैं ce बलजीत सिंह द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र उसे रजिस्टर में भी अंकित नहीं है बरहाल घटना गंभीर है और रहस्य के घेरे में है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर