थाना नूरपुर पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने खोजकर किया गिरफ्तार।

थाना नूरपुर पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने खोजकर किया गिरफ्तार।

  बिजनौर

नूरपुर क्षेत्र के ग्राम मूसापुर निवासी ललित कुमार पुत्र रामपाल सिंह ने 5 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर दी कि गांव के ही मोंटू सचिन पुत्र भूरिया व सोहित  पुत्र रामपाल सिंह ने उसके भाई अंकित के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली एवं लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया था।

 पुलिस ने तहरीर के आधार पर 3 आरोपियों मोंटू सचिन रोहित के विरुद्ध एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं के मुकदमा पंजीकृत किया था पुलिस के अनुसार आरोपी सहित तभी से फरार चल रहा था आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने रविवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर भेजा जेल । इधर थाना अध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने बताया कि युवक के चालान की पुष्टि की है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर