उठान की आड़ में ठेकेदार ने बड़े पैमाने पर नहर व पटरी पर अवैध खनन किया- स्वाती

उठान की आड़ में ठेकेदार ने बड़े पैमाने पर नहर व पटरी पर अवैध खनन किया- स्वाती                           

हरदोई

उप जिलाधिकारी सदर ने अवगत कराया है कि ब्लाक बावन नहर स्केप के किलोमीटर शून्य से छः के बीच नहर सफाई के दौरान निकाली गयी सिल्ट को उठाने का ठेका सवायजपुर निवासी अजीत कुमार सिंह की फर्म को रू0-9,39,675 में दिया गया था और नियम के अनुसार सिल्ट का उठान किया जाना था, जिसके लिए डीएम कार्यालय से 22 मई 2023 को अनुमति पत्र जारी हुआ था तथा 05 नवम्बर 2023 तक उठान पूरा करना था, परन्तु इस उठान की आड़ में ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर नहर और पटरी पर अवैध खनन कर दिया गया।

उन्होने कहा कि इसका खुलासा शनिवार रात्रि लोनार थानाध्यक्ष ने मिट्टी खनन कर रही एक जेसीबी, मिट्टी भरी दो टैक्टर-ट्राली पकड़ ली और वाहनो को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज करते हुए इसकी जानकारी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा खनन अधिकारी को दी। इस प्रकरण पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्होने नायब तहसीलदार बावन, खनन अधिकारी, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता तथा पुलिस के साथ मौके पर जांच की और जांच में पाया कि उक्त स्थान पर बड़े पैमाने पर खनन ठेकेदार द्वारा किया गया है। एसडीएम ने बताया कि उक्त पकरण् में खनन अधिकारी की तहरीर पर ठेकेदार अजीत कुमार सिंह के विरूद्व खाद्य एवं खनिज अधिनियम के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है और जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित फर्म की लाइसेंस आईडी को ब्लाक कर दिया गया हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर