चर्चित एफआई बिल्डर्स पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज एलडीए ने दर्ज कराया केस ।

चर्चित एफआई बिल्डर्स पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज एलडीए ने दर्ज कराया केस।

लखनऊ 

विवादों में रहने वाले एफ आई बिल्डर्स पर एलडीए अवर अभियंता इम्तियाज अहमद की तहरीर पर कैसरबाग थाने में दर्ज हुई ।

एफ-आई बिल्डर मोनिश इकबाल, सिराज इकबाल और माइकल के खिलाफ एफआईआर दर्ज। मानकों के विपरित अवैध निर्माण कराने का आरोप। 6 फ्लोर के बावजूद दो फ्लोर पर बनाए गए फ्लैट। 7 और 8 वे तल टैरिस पर पेंटा हाउस सहित अन्य फ्लैट का भी निर्माण कराने का आरोप। एलडीए से 6 फ्लोर तक 72 फ्लैट के निर्माण का नक्शा कराया गया था पास। इसके बाद अतिरिक्त अवैध दो फ्लोर पर भी करा लिया निर्माण। पुलिस ने 420, 467, 468, 471, 120 बी, के तहत की एफआईआर दर्ज। 

मामला इस तरह से है कि कैसरबाग कोतवाली में एफ-आई बिल्डर निदेशक व उनके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज तैयार करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

लखनऊ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता का आरोप है कि बिल्डर ने तय मानचित्र के विपरीत भवन निर्माण किया है।

अवर अभियंता इम्तियाज अहमद के मुताबिक 18 फरवरी 1997 में एफ-आई बिल्डर निदेशक मोनिस इकबाल, उसके भाई सिराज और सहयोगी माइकल को 23 हजार वर्ग मीटर जमीन पर निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। 

मानचित्र के तहत 6 मंजिला इमारत में 72 फ्लैट बनाए जाने थे। लेकिन बिल्डर ने मानचित्र की अनदेखी कर 8 मंजिला इमारत खड़ी कर दी। टैरिस पर पेंट हाउस भी बना दिया। 

इसके साथ ही नियमानुसार छोड़े जाने वाले सैटबैक पर आंशिक निर्माण कराया है। यह जानकारी सामने आने पर बिल्डर को नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब भी नहीं दिया गया।

आरोपी बिल्डर ने फर्जी दस्तावेज बना कर फ्लैट भी बेच दिए हैं। इंस्पेक्टर सुधाकर सिंह ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर