रंग दिखा रही है मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ मंगेश कुमार की भवितव्य वादी सोच।

रंग दिखा रही है मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ मंगेश कुमार की भवितव्य वादी सोच।

लखनऊ 

 जैसा की विदित है मुख्य अग्नि शमन अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में  अग्नि शमन तथा आपात सेवा द्वारा लगभग हर प्रतिष्ठान में अग्नि से सुरक्षा तथा उपाय की ट्रेनिंग दी गई है,जिसके धनात्मक परिणाम अब देखने को मिल रहे हैं । 

 अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही होटल  रेग्नैन्ट के स्टाफ ने यूं मान के चलिए की गढ़ जीत लिया था, पूरा वाक्या कुछ इस प्रकार है।

 आज प्रातः लगभग 9:30 बजे चौक फायर स्टेशन को जरिये आरटी सेट सूचना प्राप्त हुई की मानसरोवर होटल में आग लगी है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार चौक फायर स्टेशन से दो गाड़ियां व एक गाड़ी अग्निशमन केंद्र हजरतगंज से घटनास्थल के लिए रवाना की गई । जब गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची तो देखा है कि आग होटल मानसरोवर के भूतल पर बनी मिठाई की दुकान में लगी थी, जिसे बगल के होटल रेगनेन्ट की फायर फाइटिंग टीम ने अपने होटल से पाइपों को फैलाकर पानी डालते हुए प्रसारित होने से रोक रखा था। जिसका फलदायी परिणाम यह हुआ की फायर सर्विस की टीमों ने  तत्काल कार्रवाई करते हुए अपनी तीन गाड़ियां और फायर कर्मी तथा  होटल के कर्मियो के सहयोग से उक्त आग पर बहुत ही जल्द काबू पा लिया और किसी भी बड़ी घटना को होने से रोक दिया गया इस घटना में कोई धन हानि भी नहीं हो हुई। मौके पर पहुंचे मुख्य अग्नि शमन अधिकारी मंगेश कुमार द्वारा होटल रेग्नैन्ट की टीम की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह कार्रवाई करने हेतु प्रेरित किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर