बेखौफ चोरों ने पूर्व प्रधान के घर बोला धावा लाखों के सामान लेकर हुए चंपत

बेखौफ चोरों ने पूर्व प्रधान के घर बोला धावा लाखों के सामान लेकर हुए चंपत 

लखनऊ 

सरोजिनी नगर के पिपरसण्ड ग्राम सभा में बेखौफ चोरों ने पूर्व प्रधान सोनू सिंह के घर पर चोरों की घटना को दिया अंजाम।

सरोजनी नगर पुलिस की गश्त और मुस्तैदी की फिर खुली पोल।

बीते एक माह में सरोजनी नगर क्षेत्र में कई चोरियां हो चुकी है पर किसी भी घटना का खुलासा सरोजनी नगर पुलिस नहीं कर सकी है। लोगों पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं चोरियों से परेशान क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं।

सरोजनी नगर के पिपरसण्ड ग्राम सभा के पूर्व प्रधान सोनू के घर बेखौफ चोरों ने देर रात लगभग दो बजे जब सोनू व परिवार के सभी लोग सो रहे थे तब धावा बोलकर लगभग 3 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने व नकदी उठा ले गए।

पूर्व प्रधान सोनू के अनुसार पिपरसण्ड ग्राम सभा में बीते कुछ सालों में यह पहली चोरी की घटना हुई है और चोर पूरी तैयारी से आए थे यदि कोई भी जाग जाता और चोरों को पकड़ने की कोशिश करता तो कुछ भी हो सकता था। चोरों ने सभी कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे ।

घटना की जानकारी होते ही एसीपी कृष्णा नगर मौके पर पहुंचकर किया जांच की और परिवारजनों से मिलकर सोनू प्रधान को आश्वासन देते हुए कहा कि चोरी का खुलासा अवश्य होगा। पुलिस टीम के साथ डॉग एस्कॉर्ट टीम को भी जांच के लिए लाया गया । एसीपी ने गहन जांच के लिए आदेश दिया । पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है पर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर