ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
खलियारी में एक वारंटी गिरफ्तार
सोनभद्र
खलियारी में एक वारंटी गिरफ्तार को आज रायपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
एक वारंटी बीरबल पुत्र कैलाश निवासी ग्राम दुबे पुर के ऊपर मुकदमा संख्या 8310/21 धारा 504 506 452 420 आईपीसी में वारंटी था उसको रायपुर पुलिस गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।