राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
खलियारी में एक वारंटी गिरफ्तार
सोनभद्र
खलियारी में एक वारंटी गिरफ्तार को आज रायपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
एक वारंटी बीरबल पुत्र कैलाश निवासी ग्राम दुबे पुर के ऊपर मुकदमा संख्या 8310/21 धारा 504 506 452 420 आईपीसी में वारंटी था उसको रायपुर पुलिस गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।