ग्राम संगठन सरैया नं. 1 की महिलाओ ने शौचालय सहायक के निकाले जाने के खिलाफ भरी हुन्कार

ग्राम संगठन सरैया नं. 1 की महिलाओ ने शौचालय सहायक के निकाले जाने के खिलाफ भरी हुन्कार

वाराणसी 

चिरईगाँव आज ग्राम पंचायत अईली के राजस्व गाँव सरैया न. 1 मे ग्राम संगठन की बैठक बुलाई गयी जिसमे ग्राम प्रधान के द्वारा सरैया न 1 की शौचालय सहायक नीलम को गलत ढग से शौचालय सहायक के काम से  हटाया दिया गया, जिसके लिए सरैया न 1 ग्राम संगठन की महिलाओ की मांग है की पूर्व की भाति  नियुक्ति बहाल की जाए या फिर श्रृजित पद को हमारे संगठन को हस्तांतरित कर दिया जाए जिससे   इस पद के लिए हमारे गाँव से किसी जरूरत मंद और योग्य की नियुक्ति की जाए जिसके लिए 26 दिसम्बर  को संगठन की लगभग 100-150 महिलाएं ब्लॉक मुख्यालय का घेराव करेगी कार्यक्रम मे समूह सखी सुनीता, खुशबु, सुमन, समेत कुल 50 महिलाएं रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर