गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर सिक्खों ने नगर कीर्तन निकाला

गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर सिक्खों ने नगर कीर्तन निकाला

बिजनौर

ग्राम हसपुरा में में सिक्ख भाईयों ने गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस समारोह पर नगर कीर्तन श्रृद्धा पूर्वक पूरे जत्थे के साथ मिलकर पूरे गांव में निकाला और अनेक  प्रकार के करतब दिखाए,क इ प्रकार की झांकी संपूर्ण हसपुरा में निकाली।

इस नगर कीर्तन में प्रशासन का भी काफी सहयोग रहा। सभी भक्तों में उत्साह और पूर्ण श्रद्धा के साथ मिलकर नगर कीर्तन निकाल रहे थे। गुरु तेग बहादुर सिक्खों के नौवें गुरु थे। इनका जन्म 1 अप्रैल 1621 को अमृतसर में हुआ था और दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के पिता थे।

गुरु तेग बहादुर सिंह ने मुगलों से अनेक युद्ध लड़े मुगल सम्राट औरंगजेब ने धोखे से गुरु तेग बहादुर सिंह जी को पकड़ लिया और मुस्लिम धर्म अपनाने पर छोड़ देना की शर्त रखी पर गुरु जी धर्म से नहीं हटे जिसके बाद उन्हें औरंगजेब के आदेश पर दिल्ली में फाँसी दे दी गई। आज उस स्थान पर दिल्ली में सिख पवित्र परिसर गुरुद्वारा सीस गंज साहिब और गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर