बांदा में महिला जज ने इच्छा मृत्यु मांगकर सनसनी फैला दी

बांदा में महिला जज ने इच्छा मृत्यु मांगकर सनसनी फैला दी

बांदा  

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा की तहसील बबेरू में सिविल जज निर्धनता भंडारी ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर सनसनी मचा दिया है। जैसे ही यह पत्र मीडिया में आया तो हड़कंप मच गया हर ओर इसी बात की चर्चा हैं कि जज को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों पर कठोर कार्यवाही हो।

पूरा मामला इस तरह से है कि उत्तर प्रदेश के जिला बांदा की बबेरू तहसील में सिविल जज आखिका साहू ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने एक पत्र में विज्ञापन जारी किया है इस पत्र में न्यायाधीश ने इच्छा मृत्यु की अनुमति नहीं है। यह खबर एनालिस्ट में आई है बांदा और बबेरू के प्रवचन में चर्चा आम हो गई है। लेकिन दूसरे जिले से जुड़ा मामला होने के कारण इस बारे में कोई भी बात नहीं हो रही है। इस बारे में जज अर्पिता साहू से भी फोन पर बात करने की कोशिश की गई थी लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

ओसाइस सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के प्रेषण पत्र में लिखा है कि बाराबंकी में विस्फोट के जिला न्यायाधीश द्वारा उनके मानसिक एवं शारीरिक शोषण किया गया। कई बार उनसे रात में मुलाकात को कहा गया। इस संबंध में याचिका के बाद भी जब न्याय नहीं मिला तो जबरन पत्र लिख दिया गया। न्याय न मिलने के कारण ही वे इच्छा मृत्यु के रूप में मान्य हैं।

बताया जा रहा है कि बार के दौरान अल्पविकसित लक्षण के महामंत्री रीत मिश्रा और जूनियर डिवीजन जज राकेश साहू की अदालत के बायकाट का मामलातुल पकड़ा गया था। इस मामले को लेकर जिला जज नेमहिला जजको बढ़ावा दिया था। लेकिन उन्होंने अपने पत्र में मानसिक और शारीरिक शोषणका भी आरोप लगाया है। 

इस बारे में जिला जज बांदा बी बूथ सारंग ने जानकारी दी कि निश्चिंता साहू सुप्रीम कोर्ट के पत्र में जिप की जानकारी नहीं है। इसके बारे में विस्तार से बताएं। इतना जरूर पता है कि यहां आने से पहले वह स्टेक में स्थिर थी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर