विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का मिर्ज़ापुर में हुआ आयोजन।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का मिर्ज़ापुर में हुआ आयोजन।

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल  ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई

2047 तक विकसित भारत के लिए लोगो को दिलाई शपथ

ड्रोन उड़ाकर किसानों को खाद उर्वरक छिड़काव की दी जानकारी।

मिर्ज़ापुर 

 पड़री के विकास खंड पहाड़ी  के ग्राम पंचायत कठनई गांव में शुक्रवार को  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल ने  मां सरस्वती के चल चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मोदी गारंटी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार के कार्यक्रमों को दिखाया गया तथा मंत्री द्वारा 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए लोगो को संकल्प दिलाई। चौपाल मे विकास पंचायत  स्वास्थ्य कृषि, बाल विकास सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे जिसका मंत्री ने भ्रमण किया तथा सभा के माध्यम से मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा सरकार की योजनाओं की उपलब्धि गिनाई। कार्यक्रम के दौरान छोटी बच्ची का अन्नप्राशन कराते हुए बेबी कीट का वितरण किया। कैंप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस, विधवा ,विकलांग ,आवास, शौचालय ,आदि कार्ड वितरित करते हुए अपने संबोधन में कहां की अब किसानों को उवरक खाद दवा आदि के छिड़काव के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। अब वो गांव के समूह की महिलाओं द्वारा ड्रोन चलाकर खेत के फसलों पर छिड़काव किया जाएगा। अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चो को भोजन के लिए घर से थाली नही लानी पड़ेगी सरकार द्वारा अब विद्यालय में ही साफ बर्तन की व्यवस्था कर दी गई है। योजनाओं से वंचित पात्रों का भी पंजीकरण किया गया। तथा शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय के परिसर में जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गरीब असहाय 400 लोगों को कंबल वितरित किया गया ।

इस मौके पर एसडीएम सदर आसाराम वर्मा, सिद्धार्थ यादव तहसीलदार शशांक शेखर, DPRO प्रदीप सिंह , नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा खंड विकास अधिकारी पहाड़ी शरद कुमार खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी प्रतिभा सिंह, प्रभारी चिक्तसाधिकारी पड़री डाक्टर आनंद कुमार पहाड़ी ब्लाक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडे, ग्राम प्रधान कठनई महेश गौतम सहित समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर