थाना चुर्खी प्रभारी ने थाना परिसर में दीप प्रज्वलित कर मनाई पूरे पुलिस स्टाफ के साथ दिपावली।

थाना चुर्खी प्रभारी ने थाना परिसर में दीप प्रज्वलित कर मनाई पूरे पुलिस स्टाफ के साथ दिपावली। 

राम नाम के जयकारों से गूंज उठा गांव व थाना राम भक्तों ने निकाली शोभायात्रा।

जालौन 

चुर्खी/जालौन सोमवार को पूरा गांव व थाना राम नाम के जयकारों से गूंज उठा। सोमवार को अयोध्या में हो रहे राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज गांव चुर्खी के राम जानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई और शोभा यात्रा निकाली गई।

 इस दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकी निकाली गई। श्रीराम के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा गांव में घूमते हुए निकाली गई शोभायात्रा को देखकर हर किसी का उत्साह दोगुना हो रहा था और मंदिर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया साथ ही थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति की पूरे गाँव व थाने में चाक चौबंध व्यवस्था व निगरानी रही ग्राम प्रधान चुर्खी व ग्रामीणों का भी सहयोग रहा अन्य कई संख्या में ग्राम वासियों का योगदान रहा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर