उर्स-ए-दादा मियाँ के मौके पर शोहराओं ने बांधा शमा

उर्स-ए-दादा मियाँ के मौके पर शोहराओं ने बांधा शमा

पीलीभीत

तहसील अमरिया क्षेत्र के कैंचू-टांडा में चल रहे पांच रोजा उर्स-ए- दादा मियाँ में पहले दिन एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें हिन्दुस्तान के मशहूर खतीब व शायर हजरात ने अपने-अपने कलाम पेश किये। मौलाना सलीम अहमद ने अपनी तकरीर के दौरान समाज के व्यापारियों को एक सच्चा मेसेज देते हुए कहा कि समाज के सभी व्यापारियों को चाहिये कि वे अपनी तोल में ईमानदारी से काम करें। किसी भी ग्राहक को कम न तोलें। इसलाम धर्म के प्रवर्तक हज़रत मोहम्मद साहब के बताये हुए रास्ते पर कायम रहें, इसी में सभी की भलाई है। मशहूर शायर ताहिर रज़ा ने कुछ यूं कहा-

           बिलाले व बफा ने ज़ुल्म सह कर…... 

                   नहीं छोड़ा कभी रस्ता नबी का............

आपको बताते चलें कि उर्स-ए-दादा मियाँ बड़े ही शान ओ शौकत के साथ मनाया जा रहा है। उर्स कमेटी अध्यक्ष शाहनूर अली ने बताया कि प्रोग्रामिया सिलसिले के पहले दिन कांफ्रेंस, बुद्धवार, बृहस्पतिवार,शुक्रवार को क़व्वाली तथा शनिवार को कुल शरीफ की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा। इस मौके पर अइम्मा-ए-इमाम संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसरार अहमद अशर्फी, सय्यद जुनैद मियाँ, उर्स कमेटी अध्यक्ष शाहनूर, ग्राम प्रधान हसीब अहमद व समाज के सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर