खण्ड विकास स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

 खण्ड विकास स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

आगरा

शमसाबाद  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आगरा के तत्वधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का आयोजन किया गया।  खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड शमशाबाद के अंतर्गत एपी इंटर कॉलेज शमशाबाद आगरा में हुआ।जो देर शाम तक चला। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी खंड विकास अधिकारी  कुशल पाल सिंह एवम जेई एमआई प्रवीण कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया।

 माधुरी यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बरौली अहीर, सुरेश प्रताप सिंह बघेल , मोहित यादव द्वारा बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग जूनियर, सब जूनियर एवं सीनियर में आयोजित कराई गई । जिसमें  प्रतिभागियों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया। बालिका वर्ग में जूनियर, सब जूनियर, सीनियर प्रथम स्थान पर काजल सिकरवार, सरस्वती, भावना क्रमशः रहे 200 मीटर में जूनियर, सब जूनियर, सीनियर वर्ग में अंजलि सरस्वती एवं भावना प्रथम रही। बालक वर्ग में शिवम, कार्तिक एवं विनीत भाला फेंक में प्रथम रहे। वही गोला फेक में कार्तिक एवं विकास प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर एवं सीनियर वर्ग में वॉलीबॉल में बड़ा गांव एवं लखुरानी वॉरियर्स प्रथम रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर