एंटी करप्शन की जांच में दरोगा पर आय से अधिक संपत्ति का केस हुआ दर्ज।

एंटी करप्शन की जांच में दरोगा पर आय से अधिक संपत्ति का केस हुआ दर्ज।

केस दर्ज होते ही दरोगा हुआ गायब पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने तुरंत लिया एक्शन किया दरोगा को निलंबित।

बिजनौर

नूरपुर में तैनात दरोगा अनोखे लाल के खिलाफ संभल में एंटी करप्शन द्वारा आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किए जाने के बाद गायब हुए दरोगा को एसपी नीरज कुमार जादौन  ने निलंबित कर दिया। नूरपुर थाने में तैनात दरोगा अनोखेलाल गंगवार को एसपी नीरज कुमार जादौन ने बिना अनुमति अवकाश के अनादिकृत रूप से अनुपस्थित हो जाने के कारण निलंबित कर दिया है। एसपी ने इस संबंध में जांच का क्राइम को 7 दिन में पूरी कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश भी दिए ‌। एंटी करप्शन की जांच में 33 लाख के आमदनी के सापेक्ष 65 लाख खर्च करने का मामला सामने आया था जिसके बाद दरोगा अनोखेलाल के खिलाफ संभल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। संभल में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बिजनौर के नूरपुर थाने में तैनात कस्बा प्रभारी अनोखे लाल फोन बंद कर गायब हो गए थे। 

बताया जा रहा है कि 2020 में एस आई को 25000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने साल 2016 से लेकर 20 तक अर्जित संपत्ति की जांच की थी जिसमें यह पाया गया था कि करीब 35 लख रुपए की आमदनी हुई है और पारिवारिक भरण पोषण जमीन और वाहन खरीदने में 65 लाख खर्च किए गए हैं। दरोगा अनोखेलाल बरेली के हाफिजगंज इलाके के गांव नबदिया के रहने वाले हैं । संभल के जुनावई थाने में दर्ज हुए केस मैं एंटी करप्शन टीम जांच कर रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर