मशहूर गजल गायक चंदन दास ने ताज महोत्सव में बेहतरीन प्रस्तुति की।

मशहूर गजल गायक चंदन दास ने  ताज महोत्सव में बेहतरीन प्रस्तुति की।

आगरा 

उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में चल रहे ताज महोत्सव के अंतर्गत और सूरसदन में बॉलीवुड के मशहूर गायक चंदन दास ने अपनी गजलें पेश की एक से एक बढ़कर गजले सुना कर दर्शक मंत्र मुक्त हो गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आगरा भानु चंद्र गोस्वामी उपस्थित रहे। आगरा के संगीत प्रेमी चंदन दास की बेहतरीन ग़ज़ल सुनकर झूम उठे। ताज महोत्सव में ग़ज़ल गायिकी के बेहतरीन फनकार चंदन दास की आवाज ने चार चांद लगा दिए।

 जैसे ही चंदन दास ने ग़ज़ल का कार्यक्रम शुरू किया तो समां बांध दिया उन्होंने एक से एक बढ़कर ग़ज़ल व गीत सुनाएं 

जख्मों को हवा दोगे तो मेरी याद आएगी.......... ना जी भर कर देखा ना कुछ बात की बड़ी आरजू थी मुलाकात की आदि एक से एक बढ़कर गजल सुना कर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम को देखने पहुंचे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर