साइको किलर ने सोते हुए परिवार पर किया चाकुओं से हमला, एक युवक की मौत, चार घायल।

साइको किलर ने सोते हुए परिवार पर किया चाकुओं से हमला, एक युवक की मौत, चार घायल।

फरीदाबाद

हरियाणा के फरीदाबाद में एक साइको किलर ने सो रहे परिवार पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसकी जानकारी देते हुए मृतक राहुल के भतीजे अनुराग ने बताया कि उसके नाना, नानी और मामा-मामी सभी घर में सो रहे थे. रविवार को अपने नाना के छोटे भाई दशरथ पोद्दार का बेटा राकेश बिहार के खगड़िया जिले के मुश्कीपुर गांव से दोपहर में जवाहर कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंचा था. नाना-नानी और मामा-मामी ने राकेश से गाँव का हाल जाना और फिर शाम को खाना खाकर सो गये।

रात करीब साढ़े 11 बजे राकेश के पास सो रहे 24 वर्षीय राहुल पर चाकू से हमला कर दिया गया। इसके बाद उसने एक के बाद एक अपने भाई राजेश (उम्र 26 साल), नाना रामप्रवेश (उम्र 50 साल), नानी शशि (उम्र 48 साल) और मामा अमित (उम्र 28 साल) पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सभी को गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हमलावर राकेश को रस्सियों से बांधकर काबू किया। सभी घायलों को बीके अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि हमलावर राकेश ने सभी लोगों पर जानलेवा हमला क्यों किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर