मुफलिसी में भी नही डिगे सुमित गुप्ता ने रचा इतिहास मेरठ कोतवाली में उपनिरीक्षक पद पर मिली पहली तैनाती

 मुफलिसी में भी नही डिगे सुमित गुप्ता ने रचा इतिहास

मेरठ कोतवाली में उपनिरीक्षक पद पर मिली पहली तैनाती

परिवार में खुशी की लहर, लोगों ने घर जाकर दी बधाई

पीलीभीत 

बिलसंडा।बेहद मध्ययम परिवार में जन्मे नगर निबासी सुमित गुप्ता ने अपने संघर्ष और कड़ी मेहनत के दम पर वह कर दिखाया जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नही की होगी।रबिबार को उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक पद पर चयनित होकर इस होनहार नौजवान ने बतौर उपनिरीक्षक पद पर मेरठ कोतवाली में कार्यभार ग्रहण किया तो परिवार सहित नगरवासियों में भी खुशी की लहर दौड़ गयी।

नगर के वार्ड संख्या पांच के रहने बाले स्व.रमेश गुप्ता के पुत्र सुमित गुप्ता भाई बहनों में बड़े हैं।शुरुआत में ही पढ़ाई में अव्वल रहे।घर की माली हालत ठीक न होने पर इनका परिवार दो दशक पहले देहरादून चला गया।जहां पिछले वर्ष बीमार पिता की मौत से वह टूट गए लेकिन फिर भी उनका जज्बा कम नही हुआ।देहरादून में नौकरी कर रहे हैं मां-बाप के साथ रहकर नौकरी करते हुए उन्होंने पुलिस के लिए तैयारी की।पहले सिपाही के रूप में चयनित हुए,दो वर्षों में ही परीक्षा देकर उप निरीक्षक बनकर इतिहास रच दिया।

रबिबार को आखिरकार उनकी पहली ज्वाइनिंग उपनिरीक्षक पद पर मेरठ कोतवाली में हुई तो घर मे खुशी की लहर दौड़ गयी।दोपहर ही वह अपने गृह नगर पहुंचे और परिवार के साथ मिलकर खुशियां साझा कीं।

नगर पंचायत की सभासद शालिनी जायसवाल,अधिवक्ता आशीष सक्सेना,बैभव सक्सेना,संजीव गुप्ता,कुणाल गुप्ता सहित तमाम लोगों ने सुमित गुप्ता के आवास पर पहुंचकर उनकी हौंसलाफ़जाई करते हुए उन्हें पताका पहनाकर सम्मानित किया एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर