एसपी सिंह का कट सकता है पत्ता, मोती सिंह हो सकतें हैं सपा से प्रतापगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी

 एसपी सिंह का कट सकता है पत्ता, मोती सिंह हो सकतें हैं सपा से प्रतापगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी

लखनऊ / प्रतापगढ़ 

लोकसभा चुनाव का समय पास आता जा रहा है और सभी पार्टियों में टिकट बंटवारे के लिए घमासान मची हुई है नेता पार्टी बदल रहे हैं। इस बीच प्रतापगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में पुनः संगम लाल का नाम घोषित होने के बाद पार्टी में घमासान रुकती नहीं नजर आ रही है । हालिया सूत्रों की मानें तो कैबिनेट मंत्री रहे भाजपा के कद्दावर नेता मोती सिंह फिलहाल टिकट के लिए अखिलेश यादव के संपर्क में हैं, उन्हें टिकट दिलाने वालों में पट्टी विधायक राम सिंह पटेल भी शामिल हैं जो आज तक उनके प्रतिद्वंदी रहे हैं तथा उन्हें हरा कर विधायक हैं । मोती सिंह के मैदान में आ जाने से भाजपा सहित अन्य पार्टियां भी हलकान में हैं । ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या समाजवादी पार्टी एसपी सिंह पटेल का टिकट काट कर मोती सिंह पर विश्वास जताती है ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर