तीन माह से पानी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन नगवां ब्लाक क्षेत्र के सरईगाढ के सूगउवानार गांव का मामला

 तीन माह से पानी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नगवां ब्लाक क्षेत्र के सरईगाढ के सूगउवानार गांव का मामला

सोनभद्र। जनपद के खलियारी में हर घर जल नल योजना के तहत तीन महीने से पानी सप्लाई नहीं किए जाने से ग्रामीणों ने अपने घर पर लगे जल नल के सामने शुक्रवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया है, और साथ ही उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है। तत्काल पानी सप्लाई कराने की मांग भी किया है।

मिली जानकारी अनुसार नगवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरईगाढ के सूगउवानार गांव में करीब तीन माह से ही पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है और ग्रामीणों को पानी के लिए पहले की तरह ही इस समय भी समस्या हो रही है।

ग्रामीण देवनारायण, अमरावती,रमेश भारती,गुलवासी देवी, मुन्ना बिन्द, चन्द्रावती देवी ने बताया कि हम सब गांव में करीब तीन माह से जल नल योजना के तहत पाइप लाइन का काम पूरा हो गया है।चार दिन पानी सप्लाई किया गया।इसके बाद करीब तीन माह से पानी सप्लाई बंद कर दिया गया है।

हम सभी ने सम्बन्धित कार्यरत कर्मचारियों से कहा तो कहा जाता है कि बहुत ही जल्द पानी सप्लाई शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक पानी सप्लाई शुरू नहीं किया गया।हम सभी पानी के लिए बहुत दूर तक जाना पड़ता है।

पानी सप्लाई तत्काल बहाल नहीं किया गया तो ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस सम्बंध में हर घर जल नल योजना में कार्यरत सुपरवाइजर सलीम खान से सेलफोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नहीं है तत्काल उपर के लोगों को अवगत कराकर पानी सप्लाई बहाल किया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर