दबिश के दौरान 37 लीटर कच्ची शराब हुई बरामद तीन पर केस दर्ज।

दबिश के दौरान 37 लीटर कच्ची शराब हुई बरामद तीन पर केस दर्ज।

बाराबंकी 

 जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देशन में आज 8 मई को ग्राम लखेचा, मौधरी थाना सतरिख, ग्राम खर्चा अलियाबाद थाना दरियाबाद, ग्राम पूरे धनाई का पुरवा, मिर्चिया थाना असन्द्रा, ग्राम बेहड़पुरवा, बसारा थाना कुर्सी, ग्राम मुस्कबाद थाना सफदरगंज, ग्राम जैतपुर, पुरैना थाना रामनगर, जनपद बाराबंकी में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 03 अभियोग पंजीकृत करते हुए लगभग 37 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद की देशी शराब, विदेशी शराब व बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संचित स्टॉक पर नियमानुसार बारकोड/क्यू आर कोड , ढक्कन , सील, लेबल आदि तथा टोल फ्री नंबर, रेट लिस्ट लगे होने का सत्यापन किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर