झोलाछाप ने 5 मिनट में लगाए चार इंजेक्शन, बालक की हुई मौत

झोलाछाप ने 5 मिनट में लगाए चार इंजेक्शन, बालक की हुई मौत

क्लीनिक पर पहुंच परिजनों ने किया हंगामा, नाना के घर आया था कुलदीप

बाराबंकी / सुबेहा। झोलाछाप के लिए इलाज से सोमवार को एक बालक की जान चली गई। मां का आरोप है कि हालत बिगड़ने पर वह झोलाछाप के पास ले गए की थी, जहां पर झोलाछाप ने 5 मिनट में 4 न इंजेक्शन लगा दिए। देखते ही देखते बालक की हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन जब तक इलाज के लिए कहीं और ले जाते बालक की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा  किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

अमेठी जिले के कस्बा इन्हौना की रहने वाली रिंकी में अपने सात वर्षीय पुत्र कुलदीप के साथ एक सप्ताह पूर्व के अपने मायके कस्बा सुबेहा के वार्ड हसनपुर में पिता बच जियालाल गौतम के घर आई थी। शनिवार को बच्चों के नन साथ खेलते समय अचानक तबियत खराब होने पर मां और नाना इलाज के लिए कस्बा स्थित एक क्लीनिक पर ले गए थे। जहां पर इलाज किया गया, लेकिन कोई राहत नहीं मिलने पर सोमवार को एक बजे परिवारीजन दोबारा उसे लेकर इलाज के लिए पहुंचे। 

नाना जियालाल का आरोप है कि झोलाछाप ने पांच मिनट में चार इंजेक्शन लगाए और घर ले जाने को कहा। घर पहुंचते इससे पहले की बालक की हालत बिगड़ने लगी और जब तक हम लोग इंतजाम कर कहीं दूसरी जगह पर ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवारीजन क्लीनिक पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। मां रिंकी के तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया।

एसएचओ गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया शव को पीएम के लिए भेजा गया। सीएचसी सुबेहा अधीक्षक डॉ. ओपी कुरील ने बताया इलाज करने वाले डॉक्टर के पंजीकरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जांच करेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर