राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी 9 से 15 मई तक पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान
बाराबंकी
आरएमजीआईसी मसौली के कक्षा 10 की छात्रा गौरी के द्वारा बनाए गए बाराबंकी बी कार्टून के माध्यम से बताया गया है कि यदि कोई मतदाता जाना चाहता है की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए जनपद बाराबंकी में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कब और कहां होगा।
इसका जवाब देते हुए बाराबंकी बी ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बाराबंकी में बनाए गए सुविधा केंद्र पर 9 मई से 15 मई 2024 तक पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया जा सकता है।