"रोड रूल्स, लाइफ टूल्स" अभियान के अंतर्गत विशेष ट्रैफिक नियम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी थीम: “युवा - सुरक्षित सड़कों के लिए” फरीदाबाद । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद द्वारा "रोड रूल्स, लाइफ टूल्स" अभियान के तहत नीलम चौक, मथुरा रोड, अजरोंदा फरीदाबाद पर एक विशेष ट्रैफिक नियम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन श्री संदीप गर्ग के मार्गदर्शन एवं CJM-सह-सचिव रितु यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना था। इसमें राजकीय बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-5 के स्काउट व गाइड छात्र एवं फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सराहनीय सहयोग रहा। इस मौके पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को मौके पर रोका गया और उन्हें संबंधित नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों की आवश्यकता को समझाया गया। उन्हें बताया गया कि ये नियम केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन और परिवार की सु...
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी 9 से 15 मई तक पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान
बाराबंकी
आरएमजीआईसी मसौली के कक्षा 10 की छात्रा गौरी के द्वारा बनाए गए बाराबंकी बी कार्टून के माध्यम से बताया गया है कि यदि कोई मतदाता जाना चाहता है की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए जनपद बाराबंकी में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कब और कहां होगा।
इसका जवाब देते हुए बाराबंकी बी ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बाराबंकी में बनाए गए सुविधा केंद्र पर 9 मई से 15 मई 2024 तक पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया जा सकता है।